
सिरप देने की बजाय नवजात को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा
बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र में दो माह के शिशु की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और ड्यूटी में तैनात नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मुर्दोण्डा निवासी परिजन आज सुबह करीब 9 बजे अपने दो माह के बच्चे को हल्का बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत पर आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे को सिरप या भाप देने के बजाय सीधे हाथ में कैनुला लगाकर इंजेक्शन देना शुरू कर दिया।
परिजनों ने डॉक्टर से सिरप लिखने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टर और नर्स ने कहा — “हमें इलाज करना आता है, आप मत सिखाइए।” आरोप है कि लगातार इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ती गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने डॉक्टर और नर्स के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।