
कांकेर दुधावा-स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर में आज मंडल कांग्रेस कमेटी दुधावा के नेतृत्व में “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री पुरूषोत्तम पाटिल, मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भीखम सोरी, सेवानिवृत्त एसडीओ एवं कांग्रेस नेता श्री सरजू राम सोरी, सेक्टर प्रभारी श्री शिवनारायण कुलदीप, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश राय, श्री लालचंद जैन, प्रताप भास्कर, मैने राम सोरी, मेहतर मरकाम, जगदीश मरकाम, साईमुण्डा बुध अध्यक्ष श्री रामचंद्र मडावी, जगजीवन मंडावी, राजेश नेताम, कमल धुर्वा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनादेश का सम्मान नहीं किया है, इसलिए जनता अब आवाज बुलंद कर रही है। कांग्रेस संगठन ने यह ठाना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
अभियान के समापन पर उपस्थित जनों ने एकजुट होकर “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए और भविष्य में भी इसी प्रकार जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।