गरियाबंद। जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। देवभोग और अमलीपदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 96 मोबाइल फोन, सोना-चांदी के आभूषण, नगदी रकम और वाहन समेत कुल ₹27,42,520/- का माल बरामद किया गया है।
ओडिशा व छत्तीसगढ़ में सक्रिय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 96 मोबाइल व सोना-चांदी के आभूषण बरामद
🔹 ओडिशा से थी चोरी की साजिश
थाना अमलीपदर क्षेत्र में 14 अक्टूबर की रात एक मोबाइल दुकान से 73 मोबाइल चोरी होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक फैजुल होदा शाह और थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम की टीम ने ओडिशा के चांदाहांडी, देवभोग और रायपुर के परसदा में दबिश दी।
पूछताछ में आरोपी सूरज बारिक ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने आरोपी के घर से 96 मोबाइल फोन (कीमत ₹12.10 लाख) बरामद किए। वहीं, चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर रायपुर निवासी प्रीत मिस्त्री और दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री को बेचे जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने प्रीत मिस्त्री के घर से ₹8.45 लाख के आभूषण और ₹57,000 नगद भी जब्त किए।
🔹 कुल 6 गिरफ्तार, 1 फरार
गिरफ्तार आरोपियों में —
भुवनेश्वर बारिक, लिंगराज नेताम, भूपेंद्र नेताम, सूरज बारिक, देवाशीष राउत (सभी ओडिशा निवासी) और प्रीत मिस्त्री (रायपुर निवासी) शामिल हैं।
फरार आरोपी दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री की तलाश पुलिस कर रही है।
🔹 जप्त मशरूका
- 96 मोबाइल फोन – ₹12,10,400
- सोना-चांदी के आभूषण – ₹8,45,120
- नगदी – ₹57,000
- वाहन (मारुति ब्रेजा, हीरो पैशन प्रो) – ₹6,30,000
कुल मूल्य – ₹27,42,520/-
🔹 पुलिस करेगी संपत्ति कुर्की
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों द्वारा चोरी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।