
दीनदयाल साहू (दुधावा)
कांकेर दुधावा। साहू समाज दुधावा परिक्षेत्र ने एकता और सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए निर्विरोध रूप से अपना निर्वाचन संपन्न किया। वर्तमान में प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के निर्देशन में समस्त जिला, तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण स्तर पर चुनाव प्रक्रिया जारी है।
कांकेर तहसील अंतर्गत दुधावा परिक्षेत्र के साहू समाज का चुनाव आज संपन्न हुआ। इस सामाजिक चुनाव में समाज के सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए निर्विरोध निर्वाचन की परंपरा को बनाए रखा।
इस अवसर पर श्री देवलाल गंजीर को परिक्षेत्र अध्यक्ष, श्री खिलेश्वर साहू को उपाध्यक्ष (पुरुष पद), श्रीमती छबीला साहू को उपाध्यक्ष (महिला पद), श्री गोपेश कुमार साहू को संगठन सचिव (पुरुष पद) तथा श्रीमती चंद्रिका साहू को संगठन सचिव (महिला पद) के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।
निर्वाचन में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, मतदाता व स्वजातीयजन उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।