तेज रफ्तार इक्को वाहन ने पांच लोगों को कुचला, एक की मौत, चार घायल



धमतरी। नशा इंसान की सोच और संवेदनाओं को निगल जाता है — और जब वह वाहन की स्टेयरिंग पर होता है तो उसका परिणाम कितना भयावह हो सकता है, इसका उदाहरण रविवार को धमतरी जिले के ग्राम भटगांव में देखने को मिला।

एक नशे में धुत इक्को वाहन चालक ने रफ्तार की रेस में पांच राहगीरों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा आईटीआई के पास, 300 मीटर तक घसीटता रहा व्यक्ति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना आईटीआई भटगांव के पास की है। सफेद रंग का इक्को वाहन तेज रफ्तार में जा रहा था। चालक ने पहले एक व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह करीब 300 से 400 मीटर तक वाहन के नीचे घिसटता रहा।
किसी तरह वह व्यक्ति वाहन के नीचे से बाहर निकल पाया, मगर शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम नहीं की और आगे बढ़ते हुए चार और लोगों को टक्कर मार दी।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस  और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
मृतक की पहचान बालोद निवासी कशी राम साहू के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान नहीं हो पाई  हैं।

ड्राइवर हिरासत में, वाहन जब्त

पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।आरोपी चालक का नाम सूर्यदेव अग्रवाल बताया जा रहा जो की कपडे का व्यापारी है l प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि चालक शराब के नशे में था। मामले की जांच जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है। लोगों ने आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलाए जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *