दीनदयाल साहू दुधावा

कांकेर। सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम धनोरा में श्री नवयुवक गणेश उत्सव समिति बजरंग चौक के तत्वावधान में इस वर्ष भी राज्यस्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता “डीजे डांस सीजन-3” के रूप में सोमवार, 8 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री दक्षेश्वर महादेव एवं बजरंग बली की कृपा तथा ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों के आने की संभावना है, वहीं दर्शकों की भी भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
प्रतियोगिता में सामूहिक, युगल एवं एकल नृत्य की श्रेणियां शामिल हैं। सामूहिक नृत्य के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जिसमें विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 20,025 रुपये, द्वितीय 15,025 रुपये, तृतीय 10,025 रुपये, चतुर्थ 7,025 रुपये तथा पंचम 5,025 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
युगल नृत्य के लिए प्रवेश शुल्क 300 रुपये तथा एकल नृत्य हेतु 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इन श्रेणियों में विजेताओं को 5,125 रुपये से लेकर 2,025 रुपये तक की आकर्षक पुरस्कार राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश के लोकप्रिय उद्घोषक आशीष नाग, अमाली (नगरी) संभालेंगे।
समिति के पदाधिकारियों— अध्यक्ष संजु भास्कर, उपाध्यक्ष पंकज साहू, कोषाध्यक्ष देवकरण कोड़ोंपी, सचिव विशाल यादव एवं सहसचिव अनुज कौशिक—ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को एक मंच देना है, ताकि वे अपनी कला को राज्यस्तर पर प्रस्तुत कर सकें। समिति ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों से इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।