
रिपोर्ट -दीनदयाल साहू (दुधावा)
कांकेर -दुधावा-शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण और अनुशासन की मिसाल बने शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुधावा के चार व्याख्याताओं को प्राचार्य पद पर पदोन्नति मिली है।
श्री गोवर्धन रामटेके को सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय दुधावा, श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव को शा. उ. मा. वि. ग्राम मोदे, श्री गुलाबचंद सोन को शा. उ. मा. वि. ग्राम लेंडारा तथा श्री पुनीत राम वट्टी को शा. उ. मा. वि. ग्राम ठेमा में प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन व्याख्याताओं ने सेजेस दुधावा में कार्य करते हुए शिक्षा की अलख जगाने के साथ कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और संस्कारों से विद्यालय में अमिट छाप छोड़ी है। 27 वर्षों की लंबी सेवा और संघर्ष के बाद मिली यह उपलब्धि पूरे शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायी है।
समारोह में उपस्थित
इस अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष निरंजन गंजीर, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल मंडावी, सरपंच आकाश नेताम, पूर्व सरपंच श्यामाबाई नेताम, ग्राम पटेल जंगलु राम नेताम, कर्ण कुमार साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नवपदोन्नत प्राचार्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।