रिपोर्ट -दीनदयाल साहू (दुधावा )

शा. उच्च. मा. विद्यालय दुधावा में हुआ कार्यक्रम
कांकेर – दुधावा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधावा में आज सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजू गोपाल साहू ने कुल 33 विद्यार्थियों को सायकल प्रदान की।
मुख्य अतिथि संजू गोपाल साहू ने कहा कि –
“सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की राह आसान बनाती है। अब बच्चे समय पर विद्यालय पहुँचकर अपनी पढ़ाई पर और ध्यान दे पाएंगे।”
इस अवसर पर सरपंच निरंजन गंजीर, आकाश नेताम, पूर्व सरपंच श्रीमती श्यामा बाई नेताम, बी.आर. मरकाम, देवचंद्र भास्कर, श्यामलाल साहू सहित पालकगण व शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।