
कांकेर। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज जिला प्रवास पर कांकेर नगर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नगर के घड़ी चौक के समीप 4 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन) का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराज नाग ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर विधायक आशाराम नेताम उपस्थित रहे।
पूजन-अर्चन के बाद उप मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।यह परिसर युवाओं और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, अध्ययन और साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।