जिला शिक्षा अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण, छात्रों से संवाद


रिपोर्ट –दीनदयाल साहू -दुधावा

कांकेर –दुधावा। स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय दुधावा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में पहुँचकर छात्रों से बातचीत की और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया।

कक्षा 9वीं में गणित विषय पर प्रश्न पूछे गए, जिनका छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिया। वहीं कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में श्री निषाद ने स्वयं अध्यापन करते हुए विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी मार्गदर्शन दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय और विशेष लैब का जायजा लिया। इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री निरंजन गंजीर और प्राचार्य श्री गोवर्धन राम टेके भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक वातावरण को सराहनीय बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *