मांडाभर्री के किसानों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

कांकेर। सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांडाभर्री में वन विभाग द्वारा लगभग चार साल पहले लाखों रुपये की लागत से बनाया गया तालाब मंगलवार रात फूट गया। तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण तालाब का बांध टूटने से पानी के साथ रेत और पत्थर आसपास के खेतों में भर गया। इससे किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
ग्रामीण किसानों ने बताया कि तालाब निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था। इसकी वजह से बरसात का दबाव झेल नहीं पाया और अचानक टूट गया। किसानों ने कहा कि उनकी मेहनत और लागत सब डूब गई है।
किसानों ने प्रशासन और वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि जब तालाब विभागीय निर्माण है तो नुकसान की जिम्मेदारी भी विभाग की बनती है। फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।