जूठा भोजन परोसने पर महिला समूह पर कार्रवाई, प्रधान पाठक को नोटिस
बलौदाबाजार, 2 अगस्त 2025
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में बच्चों को जूठा मध्यान्ह भोजन परोसने के गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को स्कूल में पकी हुई सब्जी को एक आवारा कुत्ता जूठा कर गया था, इसके बावजूद उसी सब्जी को बच्चों को परोसा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पलारी की अध्यक्षता में जांच की गई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर समूह को अस्थायी रूप से सेवा से पृथक कर दिया गया है और फिलहाल मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख को सौंपी गई है। एहतियातन सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) भी कराया गया है।
इस लापरवाही के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।