
कांकेर: 5 फीट लंबा अजगर सुबह-सुबह मकान बाड़ी में घुसा, युवक जयसिंग सोम ने बहादुरी से पकड़ा
कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के मावलीपारा ग्राम पंचायत के आवसा पारा में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 5 फीट लंबा अजगर एक मकान की बाड़ी में मुर्गे का शिकार करने की फिराक में घुस आया।
स्थानीय युवक जयसिंग सोम ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस बहादुरी के लिए ग्रामीणों ने ज्यासिंग सोम की खूब सराहना की।