दीनदयाल साहु दुधावा

कांकेर – नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दुधावा कैम्प पारा में भालू के आंतक ने ख़ौफ़ फैला रखा है यहाँ बीते शाम शनिवार के दिन देर शाम भालू दरवाजा तोड़ घर मे घुस गया और खाद्य सामग्री तेल ,आटा,चावल को खा गया,कुछ दिन पहले धनोरा में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी जहाँ देर रात भालू दरवाजा तोड़कर घर मे घुस गया था,सभी उस समय सोये हुए थे गनीमत ये रहा की किसी को कोई क्षति नहीं पहुँची । वहां भी खाद्य सामग्री को खा कर निकल गया।भालू की इस तरह घर मे घुसने से लोग सकते में है।
ग्रामीण मनोज कुमार सरोज ने बताया कि भालू शाम होते ही रहवासी इलाकों में आते है और घरों में घुस
खाद्य सामग्री को खा जाते हैं, तीन भालूओं का दल लगातार गांव में घुस रहे हैं , भालू के डर से लोग घर से निकलने से डर रहे है,
किसी तरह लोग भालू से अपने आप को बचा पा रहे हैं।ग्रामीण इलाका है लोग खेतों में फसल कटाई के लिए जा रहे है किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है।