चंद्रभान साहू बासनवाही

नरहरपुर-विकासखंड के ग्राम मुसुरपुट्टा में सेना में भर्ती होने वाले युवक युवतियों को वंदे मातरम कैरियर अकादमी की ओर से निःशुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है, जिसमें रोजाना 50 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और अपनी तैयारी कर रहे हैं | इस प्रशिक्षण की ज़िम्मेदारी सेना में प्रशिक्षक रह चुके पूर्व सैनिक भीखम साहू के कंधों पर है और प्रशिक्षण संबंधी जरूरी साजो सामान के खर्चे का भार उठाने के लिए ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा वचनबद्ध है | प्रशिक्षण का स्तर देखने एवं प्रशिक्षुओं को मोटिवेशन देने के लिए 10 नवंबर दिन गुरुवार को सुबह 6 बजे दुधावा चौकी से सब इंस्पेक्टर लोमस मुनी बैरागी, प्रशिक्षण स्थल पहुंचे और प्रशिक्षक पूर्व सैनिक भीखम साहू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का जायजा लिया, इस दौरान ग्राम की सरपंच श्रीमति आरती मरकाम, उपसरपंच हरीराम सरोज, मुनिराम साहू, दीनानाथ नेताम, सदारम नेताम, अरविंद भारती, गुलेश साहू, छोटू अरकरा, सुनील कुमार साहू और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

बातचीत के दौरान भीखम साहू ने बताया की सेना में उन्हे एन सी सी कैडेट को प्रशिक्षण देने का मौका मिला था, अगस्त 2018 में रिटायर होने के बाद 2019 से वे इस प्रशिक्षण को प्रारंभ किए,लगभग 3 साल से युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे है। पर कोरोना महामारी के कारण बीच में बंद करना पड़ा था, बाद कौशल विकास योजना के अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को अंतागढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया और साथ ही बस्तर फाइटर के प्रशिक्षण के लिए अंतागढ़ पुलिस को सहयोग किया । ग्राम मुसुरपुट्टा में यह प्रशिक्षण सितंबर माह से शुरू है और लगातार प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, इस प्रशिक्षण में आस-पास के गाँव मावलीपारा, छापरपारा, कोटलभट्टी, दुधावा, गट्टागुडुम, बसानवाही के युवक युवती शामिल होते हैं साथ ही गाँव से लगभग 70-80 कि मी दूर से लगभग 20 बच्चे गाँव में रह कर प्रशिक्षण ले रहे हैं, इसमें बड़े राजपुर, कसपुर, भानबेड़ा, सारंगपुरी, बांसपानी, भानुप्रतापपुर, हाटकोंदल, पुरी, बांसकोट, अंतागढ़ से प्रशिक्षार्थी शामिल हैं ।
इस प्रशिक्षण के प्रारंभ होने से ग्राम के युवाओं को एक नई दिशा मिल रही है और युवा उत्साहित होकर इसका लाभ ले रहे हैं | शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा पूर्व सैनिक भीखम साहू द्वारा युवाओं को कोचिंग भी दिया जाता है, अभी वर्तमान में एस एस सी जी डी की वेकेन्सी को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है | वंदे मातरम कैरियर अकादमी की तरफ से रविवार दिनाँक 13 नवंबर 2022 को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क मॉडल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें शामिल होकर युवा अपने स्तर की जांच कर पाएंगे | बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्ष दे रहा पूर्व सैनिक भीखम साहू के इस नेक कार्य को संजुगोपाल साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरहरपुर , संदीप द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष प्रेरक संघ छत्तीसगढ़ एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सराहना की। बेरोजगारों को अगर निशुल्क ट्रेनिंग करनी हो तो अधिक जानकारी के लिए वंदे मातरम कैरियर अकादमी के संपर्क नमबर – 9575644395 और 7247423058 पर कॉल करके हाशिल कर सकते हैं ।