
धमतरी – जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र के मुकुंदपुर घोटुपारा पहाड़ी की घटना है । एक 12 वर्षीय बालिका गीतांजलि मरकाम अपने घर के लिए जंगल से जलाऊ लकड़ी के लिए अपनी साथियों के साथ गयी थी । उसी दरम्यान झाड़ियो में छिपे आदमखोर तेंदुए ने दबोच लिया,और पहाड़ की ओर घसीट कर ले गया।
जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने शोर मचाया और पहाड़ी की ओर बढ़े जिसके बाद तेंदुआ ने अपने ओर ग्रामीणों को आते देख बालिका के मृत शरीर को छोड़कर भाग गया। इस घटना से ग्रामीणों में फिर से दहशत का माहौल है। वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आपको बता दे कि 2 माह पहले इसी जगह पर 8 वर्षीय बालक को तेंदुआ ने मार डाला था।
