बटंची चाकू की नोंक से डराने धमकाने वाला युवक गिरफ्तार….आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई..।

धमतरी- सिटी पार्क विंध्यवासिनी वार्ड पास एक युवक को बटंची चाकू लहराते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक लोगों को चाकू की नोंक पर डरा धमका रहा था।

सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बटंची चाकू लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम हर्ष उर्फ गोलू मानिकपुरी पिता अशोक दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष स्टेशन पारा बाबा किराना स्टोर्स के पीछे धमतरी बताया । आरोपी से स्प्रिंगदार व धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया।

आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि अंतर्गत पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आर्यन सोनकर