इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सराफा दुकान में दो लाख की ठगी….कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

धमतरी – इनकम टैक्स अधिकारी बनकर शहर के एक सराफा दुकान में लगभग दो लाख की ठगी की जाने की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर पहुंचा और पहले दुकान मालिक को अधिकारी होने का धौस जमाया फिर जीएसटी और इनकम टैक्स के संबंध में कुछ जानकारी मांगी । जिसके पश्चात बातों ही बातों में उन्होंने ज्वेलरी खरीदने चैन दिखाने कहाँ फिर 1,98000 की सोने की चैन पसंद कर इसका पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कहते हुए दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट कर देने का झांसा दिया और चलता बना। इसके पश्चात जब दुकानदार ने अपने बैंक अकाउंट को चेक किया तो पेमेंट नहीं आने की जानकारी दी। जिसके पश्चात उसको ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत देकर मामले की जांच वह अपराध दर्ज करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर रही है,सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

आर्यन सोनकर