भोथली विद्यालय के 11 स्काउट गाइड छात्रों को मिला 10 अंक बोनस व मेघा पुरस्कार से सम्मानित….।

धमतरी- माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं व बारहवीं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथलीे के 11 छात्र-छात्राओं को 10 अंक बोनस अंक प्रदान किया गया है ।कोविड-19 के विपरीत परिस्थिति के बाद भी प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके, स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू ,गाइड कैप्टन श्रीमती मंजूषा साहू के मार्गदर्शन में इस सत्र में 9 छात्रों को दसवीं बोर्ड परीक्षा वह दो छात्रों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10-10 अंक बोनस प्रदान किया गया है। दसवीं में कुमारी डिलेश साहू ने 98.6% व 12वीं गणित में ईशा गोस्वामी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

स्काउट गाइड गतिविधियां यहां नियमित रूप से संचालित कर राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रभारी शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाता है। कुमारी डिलेश साहू को इंडियन ऑयल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेधा छात्रवृत्ति के रूप में ₹10000 का चेक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया है। कक्षा 12वीं में कुमारी ईशा गोस्वामी गजेंद्र कुमार व कक्षा दसवीं में चंद्रभान, ऋतिक सेन, पुष्पेंद्र कुमार, आशीष कुमार ,पायल सेन, भूलक्ष्मी, पल्लवी, टिकेश्वर डिलेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। पूरे धमतरी जिला में स्काउट गाइड के क्षेत्र में भोथली विद्यालय का नाम सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम साहू ,बालमुकुंद साहू, पुरुषोत्तम साहू, गिरधर सेन ,सोनाराम साहू, गुहलेद संहरा शिक्षक गण राकेश कुमार साहू ,एल एन साहू, धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा एलएन शांडिल्य ,गोविंद सिन्हा, विनोद ध्रुव,डोमन ध्रुव, गोपेश साहू, रेखा देहारी रेणुका ध्रुव स्वाति सोरी दुर्गा साहू किशोरी कश्यप आदि सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दिए।

आर्यन सोनकर