
रिपोर्ट –चंद्रभान साहू (बासनवाही)
कांकेर (छत्तीसगढ़)। कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के ग्राम मुसुरपुट्टा में बांगाबारी निवासी रामेश्वर निषाद ने ईसाई धर्म छोड़कर पुनः हिंदू धर्म में वापसी की। रविवार को आयोजित विशेष अनुष्ठान में उन्होंने स्नान कर पूजा-अर्चना की और हवन के साथ शपथ लेकर अपने मूल धर्म में लौट आए।
ग्राम के सियानों और समाजजनों की समझाइश पर निषाद ने तालाब में स्नान के बाद दुर्गा पंडाल व राधाकृष्ण मंदिर में विधिवत पूजा की। इसके पश्चात् सागरदास वैष्णव द्वारा शुद्धिकरण और हवन-पूजन कराया गया। ग्रामसभा, सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में उन्हें हिंदू धर्म की शपथ दिलाई गई।
गांव के लोगों ने उनका स्वागत तिलक-बंधन व श्रीफल भेंटकर किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसे सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह निर्णय अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है।
रामेश्वर निषाद ने कहा—
“मैं भूलवश ईसाई धर्म में चला गया था, लेकिन अब अपने सियानों की समझाइश से मुझे अहसास हुआ कि मेरा स्थान अपने मूल धर्म में ही है। आज से मैं हमेशा हिंदू धर्म का पालन करूंगा।”
ग्रामीणों ने उनके इस फैसले का समर्थन करते हुए खुशी जाहिर की और इसे सामाजिक एकता की मिसाल बताया।