
रिपोर्टर : चन्द्रभान साहू
कांकेर। एंबीशन इंस्टीट्यूट कांकेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था का तीसरा शाखा ग्राम कुरना में शुरू किया गया। 24 सितंबर 2025 को शुभारंभ हुए इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और शहर से दूर रहने वाले छात्रों को प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करना है।
एंबीशन इंस्टीट्यूट की मुख्य शाखा अन्नपूर्णा पारा कांकेर एवं दूसरी शाखा ग्राम पंचायत सरोना में संचालित है। नई शाखा के माध्यम से कुरना सहित लगभग 15 गाँवों—उमरादाह, शाहवाडा, तारसगांव, कोटेला, हलबा, पलेवा, हटकाचारामा, भैंसकट्टा, श्रीगुहान, डोरकावाही, चारभट्टी, नारा, सीदेसर एवं ढेकुना—के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
संस्था द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ शासन की योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति भी दी जाती है। साथ ही समय-समय पर निःशुल्क डाटा एंट्री ऑपरेटर, बेसिक कंप्यूटर कोर्स एवं टाइपिंग प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाते हैं।
डायरेक्टर का वक्तव्य
शुभारंभ अवसर पर एंबीशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहा—
“ग्रामीण छात्र-छात्राओं को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने के लिए हमारी पूरी टीम प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जाए, ताकि वे कंप्यूटर युग में आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।”
कार्यक्रम में अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुरना की सरपंच श्रीमती छबिला कुंजाम रहीं। अध्यक्षता सुश्री डॉ. कविता कुम्भज, डायरेक्टर, पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमर सिंह कुर्रे (डीएसपी), जंगलवार कॉलेज कांकेर उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में श्री अमृत लाल मौर्य, अध्यक्ष, सतनाम सेवा समिति कांकेर, श्री राहुल कुम्भज, उपाध्यक्ष पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन, किशोर महिलांगे, श्री सुदर्शन साहू, लक्ष्मण बघेल, डॉ. रेशम वारे, भरत रात्रे, हिमांशु प्रेमी, राजूसिंह, किरत रात्रे, गौरीशंकर बंजारे, श्री डीडी भारद्वाज, सुश्री रिचा साहू, रोमा साहू, दिपेश मौर्य सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
संस्था के शिक्षकगण ज्योतिक मण्डावी, नितेश चक्रधारी, जामनी यादव, प्रीति रावत, भीमिता देहारी, साक्षी मण्डावी तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।