दीनदयाल साहू दुधावा
कांकेर-दुधावा से बासनवाही मार्ग पर दुधावा हाई स्कूल के पास अंधा मोड़ सड़क दुर्घटना के लिए डेन्डर जोन बन गया था ।एक महीने में 4 सड़क दुर्घटना में 2 लोगों ने जान गवाई है। मोड़ में घना झाड़ियां के चलते विपरीत दिशा से आ रही वाहन दिखाई नहीं देता जो दुर्घटना का कारण बना हुआ था।

इसको देखते हुए जन जागरूक युवा संगठन दुधावा के युवाओं द्वारा रोड सेप्टि साफ सफाई का अभियान चलाया गया युवा संगठन के युवायो द्वार झाड़ियों की साफ सफाई किया गया,ताकि इस मोड़ पर इस तरह की हादसों पुनरावृत्ति न हो।यूवा संगठन की ओर से प्रमुख रूप से हेंमत यादव , दिनु रजक , पेवन जगदीश, रोशन ,दिनेश, रवि. कृष्णा ,बलराम ,घनश्याम ,घुरऊ निषाद, इन्द्राभान साहु का अहम योगदान रहा ।