मनीष सेन नगरी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन पर आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति जी के दिशा निर्देशन पर एक दिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जन विरोधी फैसले लेते आ रही हैं उन्होंने आज फिर स्वयं इस बात को साबित कर दिखाया है कि वे किसान विरोधी सरकार है ।किसानों के लिए उपयोगी खाद के दामो पर निरंतर बढ़ोत्तरी कर किसानों की कमर तोड़ रही है। किसान भाइयों के लिए यह बहुत चिंता की विषय है आज जहाँ किसान भाई पिछले 2 वर्षों से कोरोना की महामारी झेल कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है वही केंद्र में मोदी सरकार किसानों के विरोध में कुछ भी फैसला ले रहे है खाद की कीमतों की बढ़ोतरी से निश्चित ही किसान भाइयों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ेगा आज केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का धान खरीना नहीं चाहती दूसरी तरफ स्वामीनाथन बिल, किसानों की आय दोगुनी, किसानों को उन्नत खेती का लोक लुभावने वादे करके अब लगातार किसान के विरोध में फैसला लेकर किसान वर्ग को कमजोर करना चाहती है ।जिसका हम पूरा पूरा विरोध करते हैं व केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह तत्काल खाद के कीमतों में की गई वृद्धि को कम करें ।
