कुंए में गिरा तेंदुआ,वन विभग की टीम मौके पर मौजूद ,रेस्क्यू जारी

Mukesh shukla kanker

कांकेर-नरहरपुर विकासखंड के ग्राम भीमाडीही अंतर्गत इमलीपारा में देर रात तेंदुआ कुंए में गिर गया है।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तेंदुआ को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू कर रही है।भोजन पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर रहवासी इलाको में घुस जाते है।जिसके चलते इस तरह की घटना होती है।अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीती रात भी तेंदुआ भोजन पानी की तलाश में पहुंचा होगा पर अंधेरा होने के कारण कुंए में गिर गया।फिलहाल खबर मिलने तक रेस्क्यू अभियान जारी है। तेंदुआ कुंए से बाहर नही निकल पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *