दीनदयाल साहू दुधावा

कांकेर —सरोना वन परिक्षेत्र अन्तर्गत आज वन विभाग,वन विकास निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा सरोना,दुधावा, और कोटलभट्टी,रेंज से गस्ती दल बनाकर सूचना के आधार पर वन निगम सरोना के अंतर्गत क्रमांक R 65 के जंगल मे ग्राम चोरिया के लगभग 25 ग्रामीणों द्वारा वन अधिकार पट्टा पाने लगभग 5 हेक्टेयर जंगल के छोटे वृक्षों की अवैध कटाई किया जा रहा था । जिसे मौके पर पहुँच संयुक्त गस्ती दल द्वारा अतिक्रमणकारियों को सफलता पूर्वक समझाइश दे कर अतिक्रमण क्षेत्र से बेदखली किया गया तथा दुबारा और कटाई न करें इसके लिए शपत भी दिलाया गया ताकि जंगल की कटाई न करें। उपरोक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरोना श्री धनलाल साहू,परिक्षेत्र अधिकारी निगम चंद्रप्रकाश महोबिया ,सिद्धार्थ भारती ,पी.एन.कोड़ोपी ,A S I श्री भरत लाल पलेश्वर, हरीश कोड़ोपी,घनश्याम पटेल ,बालकुवंर कोर्राम,रविन्द्र नाग,दिवाकर माँझी ,बालाराम धुव,शिव पुजारी ,अमित साहू, युगल किशोर नेताम ,मोनिका दुबे,मनदीपा ,नरेंद्र पटेल,तिहारिन कवाची,सुधीर यादव,प्रवीण सिन्हा, मनोज वट्टी,सुखराम पोया, मुन्नालाल शोरी,विजय नेताम,हितेंद्र जैन,शिवराम हिरामी, महेंद्र मरकाम,गोपाल पटेल,आर.के.मंडावी, के.के.हिरवानी,ऐस.के.मर्सकोले, सचिन शोरी,सुनील कोमरा उपस्थित रहे ।