
चंद्रभान साहू बासनवाही
कांकेर-(बासनवाही)_राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनवाही का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मुसुरपुट्टा में दिनांक 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया गया।जिसकी समीक्षा बैठक विद्यालय में रखा गया । समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमती संजूलता नेताम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर, विशेष अतिथि चंद्रभान साहू पंच एवं पत्रिका संवाद दाता बासनवाही, तुलसी राम नेताम जी पूर्व सरपंच मांडाभर्री, अध्यक्षता एस एस अहीर ब्याखाता ने किया ।मां सरस्वती पूजा एवं वंदना पश्चात स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर का अपना अपना अनुभव बताया और जीवन में क्या परिवर्तन किया उसको भी बताया । कु गीतांजलि नेताम ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए शिविर दिनचर्या का वर्णन किया और सम्पादकीय कार्य सीखने की बात कही । कुछ स्वयंसेवकों ने मंच संचालन सीखने की बात कही, योग एवं व्यायाम सीखना, श्रम के प्रति सकारात्मक नजरिया बनने की बात कही, लोगों के बीच में सम्बोधित करने का हौसला बढ़ने, समूह में रहकर कार्य सीखने को मिलना, समाज सेवा से व्यक्तित्व विकास करने का बात कहा ।
विशेष अतिथि श्री तुलसी राम नेताम जी ने शिविर में सीखे बातों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि श्रीमती संजूलता नेताम जी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा सभी रा से यो से जुड़ कर समाज सेवा करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करें । प्राचार्य श्री के के गंजीर जी ने सफल शिविर संचालन के लिए बधाई देते हुए स्वयंसेवकों को विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।श्री एस एस अहीर व्याख्याता ने उद्बोधन में शिविर के उपलब्धियों को बताया और रा से यो गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए श्री टी एल साहू प्रधान अध्यापक ने विशेष शिविर पश्चात स्वयंसेवकों में सकारात्मक व्यावहारिक परिवर्तन देखने की बात कही । कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश मरकाम ने स्वयं सेवकों को शिविर में अनुशासित रहकर शिविर नियम का पालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । व्याख्याता श्री दयाशंकर साहू ने स्वयं सेवकों को रा से यो के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया और शिविर में सीखे बातों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया । शिविर समीक्षा बैठक में व्याख्याता शडी एल नेताम, टी एस गोटे, हेमन्त नेताम, आर आर पांडेय, प्रशांत चन्द्राकर, पवन पटेल ने भी संबोधित किया ।स्वयं सेवकों में से विकास, देवेन्द्र, ताम्रध्वज, पैनेज, निशा निषाद, लक्ष्मी, दीक्षा और सभी स्वयं सेवकों ने अपना शिविर अनुभव बताया ।