रायपुर पुलिस ने शातिर ठग गैंग को गिरफ्तार किया है।गिरोह में शामिल एक महिला खुद को जादूगर बता कई लोगो को ठगा है।तंत्र मंत्र से पैसे के 10 गुना करने का दावा करती थी।इसके साथ देने वाले दो पुरुषों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।भोपाल का ठग का शिकार हुआ व्यक्ति ने किया था रिपोर्ट।

दरशल भोपाल में राम ठाकुर जिओ कंपनी में काम करता है।रायपुर की रहने वाली रेखा ठाकुर को पहले से जानता था।जान पहचान के चलते रेखा ने राम को अपने झांसे में ले लिया।एक महीने पहले रेखा ने राम को बताया कि ओ कुछ लोगो के सम्पर्क में है जो एक मटके में पैसा डाल 10 गुना कर देते है।रेखा ने बातों में ऐसा फंसाया की ये चमत्कार देखने राम भोपाल से रायपुर आ गया।पचपेड़ी नाका के एक होटल में रुके राम से रेखा ने मुलाकात की।रेखा के साथ नरेंद्र सिंह,नीलेश सोनपिपरे भी थे,इन लोगों ने कहा कि रकम बढ़ाने के लिए नया रायपुर जाना पड़ेगा।

बातों में आकर राम इनके साथ नया रायपुर पहुँच गया।वहां रेखा और इनके साथियों ने एक हजार माँगा और उसे एक मटके में डाल तंत्र मंत्र पढ़ने लगे।थोड़ी देर में मटके से 15 हजार निकाला । उसमें से 5 हजार राम को दिया और 10 हजार रेखा और उसके साथियों ने रख लिया।राम इसके बाद भोपाल लौट आया।
5 लाख को 25 लाख बनाने का दावा
दो तीन दिन बाद रेखा ने फिर राम को फोन कर 25 लाख लेकर आने को कहा उसे 10 गुना करने की बात कही।किसी तरह राम ने 5 लाख जुगाड़े और रायपुर पहुँचा ।14 जुलाई को फिर उसी तरह होटल पहुँच रेखा और उसके दो साथी उसे नवारायपुर ले आए,वो कहते थे कि वही कुछ दिव्यशक्ति है जो काम करती है।इसके बाद 5 लाख मटके में डाले ,गंगाजल बता पानी जैसी चीज राम को पिलाया,इसके रेखा ने राम को तबियत खराब होना बता वहां से चली गई।रेखा के दो साथी नरेंद्र और नीलेश मटका लेकर पचपेड़ी होटल पहुँचे ।राम से कहा कि तीन दिन बाद मटका खोलना पैसा निकलेंगे।दो दिन बाद जब राम ने मटका खोल तो उसमें से घास फूस निकला।रेखा और उसके साथीयों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया।फोन नम्बर के आधार पर पुलिस ने रेखा और उसके साथियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।