
धमतरी – पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों के निराकरण करने के साथ-साथ गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की पता तलाश कर दस्तयाबी पश्चात जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
दिनांक 14/06/2021 की रात्रि प्रार्थिया
लिखित आवेदन देकर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जोधापुर वार्ड धमतरी निवासी मुकेश गौतम उसे बहला-फुसलाकर, प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा तुझसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर विगत छह महीने तक लगातार शारीरिक शोषण किया। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश गौतम के विरुद्ध धारा 376 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निर्देशित किया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी के सकुनत में दबिश दी, किंतु आरोपी नहीं मिला, जिसकी हरसंभव स्थानों में लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देर रात्रि आरोपी मुकेश गौतम अपने घर आया है। उक्त सूचना पर तड़के उसके सकुनत में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। विवेचना क्रम में उपलब्ध साक्ष्य एवं अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर *आरोपी मुकेश गौतम पिता स्वर्गीय दिनेश गौतम उम्र 24 वर्ष साकिन जोधापुर वार्ड धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
