
छत्तीसगढ़ रायपुर…..भारतीय जनता पार्टी आज सेमी वर्चुअल तरीके से प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग करने जा रही है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संग़ठन महामंत्री शिव प्रकाश शामिल होने रायपुर आए हैं.एम प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति देंगे.
सुबह 9 बजे प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी, उसके बाद 12 बजे से प्रदेश कार्यसमिति होगी. उद्धघाटन सत्र में अध्यक्षीय भाषण और शिव प्रकाश के उद्बोधन के साथ पिछली कार्यसमिति से इस कार्यसमिति की तारीख तक दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और परिवार जनों के लिए शोक प्रस्ताव रखा जाएगा.
प्रथम सत्र में ही राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा. राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन के बाद प्रदेश भाजपा के संग़ठन महामंत्री पवन साय आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. केंद्रीय विषयों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चर्चा करेंगे. सह प्रभारी नितिन नबीन और प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी का उद्धबोधन होगा.
प्रदेश कार्यसमिति में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, शिव रतन शर्मा , महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल, किरण देव, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल होंगे.
मुकेश शुक्ला
