कोविड की जांच के लिए साल्हेटोला चौक में सारवंडी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेने का कार्य लगातार जारी है। नरहरपुर बीएमओ- एस के सिंह निर्देश पर डॉ एस के सोनी प्रभारी चिकित्सक प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र सारवंडी की देखरेख में राहगिरो का कोरोना जांच किया जा रहा है।पॉजिटिव केसों के मामलों में भारी गिरावट आने के बाद भी कोरोना की जांच का कार्य लगातार जारी है। डॉ सुनील कुमार सोनी के नेतृत्व में सारवंडी स्वास्थ्य विभाग की टीम साल्हेटोला चौक में लगभग 25 दिनों से लोगों की कोरोना जांच कर रहें है।तुरन्त रिपोर्ट के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच किया जाता है।
3500 लोगों का हुआ टेस्ट में 100 से भी ज्यादा मिले पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 3500 से भी ज्यादा लोंगो की जांच किया जा चुका है जिसमे कुल 100 से भी ज्यादा पॉजिटिव मिले है। शुरुवाती हफ़्तों में रोजाना 150 से 200 लोंगो का जांच किया जाता था,जिसमें प्रतिदिन दो से तीन पॉजिटीव मिल रहे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा 9 मामले सामने आए थे,मगर पिछले पांच दिनों से एक भी मामला नहीं आया है।
पैतीस सौ की जांच में मुश्किल से 10 लोगों ने ही अपना जांच स्वेक्षा से कराया होगा।बाकी सभी का जांच पुलिस की मदद से रोक कर जबरन किया गया है।जिसमे 100 लोग पॉजिटिव मिले है।

दुधावा पुलिस का मिल रहा साथ
हालांकि स्वास्थ्य टीमों को कभी कभी इस कार्य मे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है ,जांच कराने के डर से राहगीर बिदक जाते हैं,, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपने काम में जुटे हुए हैं।जिसमें प्रमुख योगदान दुधावा पुलिस का भी है।
कोरोना जांच में सारवंडी स्वाथ्य विभाग से डॉ सुनील कुमार सोनी के साथ सत्यजीत साहू( LT),बलदेव तारम,लोकेश मरकाम,धर्मेंद्र नेताम,प्रशांत नेताम(RHO) तथा सहज मानिकपुरी शामिल है।