नरहरपुर के शामतरा गांव में तालाब किनारे महुआ के पेड़ पर भालू चढ़ गया है ,सूचना मिलने पर उसे उतारने वन विभाग टीम मौके पर पहुंची है।लोगों के भीड़ को देख उतरने के बजाए भालू और ऊपर चढ़ गया है।वन विभाग लोगों को वहाँ से हटाकर दूर से ही भालू का उतरने का इन्जार कर रहे है।
जहां पर भालू चढ़ा है वहाँ से कुछ दूर में ही पहाड़ है। बताया जा रहा है भालू वहीं से आकर पेड़ पर चढ़ गया होगा ।और सुबह होते ही लोगो का आनाजाना शुरू हो गया जिससे भालू पेड़ से उतर नही पाया।फिलहाल वन विभाग और कुछ ग्रामीण नजर बनाए हुए है। 8 घंटे से ज्यादा हो गया पर अभी तक भालू पेड़ से नही उतर पाया है।