कांकेर -नरहरपुर विकासखण्ड के सरोना रेंज के शामतरा गांव में साल्हेटोला से सिहावा जाने वाली मुख्य मार्ग से लगे तालाब के निकट एक पेड़ पर भालू चढ़ गया है।भालू को देखने लोगों की हुजूम लग रही है,सभी अपने मोबाइल से भालू की तस्वीर खींचने उसकी नजदीक तक जा रहे है । ।इधर सड़क किनारे होने के चलते राहगीरों के लिए खतरा बन सकता है।फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है।

