मनीष सेन
धमतरी-जिले के ग्राम तरसींवा खार में एक युवक का शव फाँसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है , हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक ने कपड़ा भी नही पहना था .जिसकी खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी.सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
अर्जुनी थाना के एएसआई दुलाल नाथ ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिली है और अब तक मृतक की पहचान नही हो पाई है.बताया कि मृतक के बारे में पतासाजी की जा रही है.