मनीष सेन
छग गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव, संयोजक वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार छत्तीसगढ़, आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल के संरक्षक, व पूर्व कलेक्टर, सेवानिवृत्त आईएएस नवल सिंह मंडावी जी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 28 मई 2021 को हो गया है। वे धमतरी जिले के पूर्व कलेक्टर रह चुके थे।अंत्येष्टि कार्यक्रम पैतृक ग्राम-देवकोट जिला बालोद में संध्या 4:00 बजे रखी गई है।