कांकेर -जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया,ग्रामीण को 21 मई रात को अपहरण कर नक्सली ले गए थे।जिसकी शव कुछ ग्रामीणों ने आज जंगल किनारे देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ,मृतक ग्रामीण का नाम लच्छू मरकाम मरकाम बताया जा रहा है।

पूरा मामला ताडोकी थानाक्षेत्र के चिंगनार गांव का बताया जा रहा है ।नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 21 मई को ग्रामीण लच्छू मरकाम का घर से अपहरण कर लिया था, जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह ग्रामीणों ने जंगल मे लच्छू का शव पड़ा देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी है। इलाका बेहद संवेदनशील है, इसलिये पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। नक्सलियों ने ग्रामीण को पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक में अपहरण किया था,और हत्या कर दी गई हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत है।हालांकि नक्सली जब भी किसी वारदात को अंजाम देते है अपनी जिम्मेदारी लेते है पर इस घटना में कोई नक्सली पर्चा नही मिलना भी दूसरी ओर इंगित करती है।फिलहाल पुलिस का दावा है यह नक्सलियो द्वारा किया गया है।