टूल किट मामले में भाजपा कांग्रेस आरपार,प्रदेश में जगह जगह प्रदर्शन,बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक ,सभी दिग्गज शामिल

टूलकिट मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में विवाद जारी है। पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई में जुट गए हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय दुर्ग सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठी हैं। धरने में लाभचंद बाफना, जिला अध्यक्ष शिवकुमार तमेर भी शामिल हुए हैं

रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल तो बिलास पुर में धर्मलाल कौशिक

इधर रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल समेत 5 नेताओ ने गिरफ्तारी देने राजधानी के सिविल लाइन थाना पहुंचे । जेल भरो आंदोलन जारी में सभी जिलों में 5-5 ‍बीजेपी नेता  गिरफ्तारी दे रहे हैं। वहीं बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत BJP नेता धरने पर बैठे हैं। सिविल लाइन थाना के बाहर  धरना दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन जारी है।  BJP नेता अपनी  गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  सिविल लाइन थाना में अपनी गिरफ्तारी की मांग बीजेपी नेता  कर रहे हैं। 

बता दें कि टूलकिट मामले को लेकर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं, रायपुर की सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को टूलकिट मामले में नोटिस भेजा है। ये नोटिस एक तरह से पुलिस के सवाल-जवाब की प्रक्रिया की पूर्व सूचना है। इस नोटिस में डॉ रमन सिंह से 24 मई की दोपहर साढ़े 12 बजे घर पर ही रहने को कहा गया है। इस वक्त थाने की टीम उनसे पूछताछ करने उनके घर जाएगी। पुलिस ने सवाल भी पहले से लिखकर डॉ रमन को भेजे हैं। 9 तरह के निर्देश भी जारी किए गए हैं, पुलिस की तरफ से ये भी लिखा गया है कि इन बातों को नहीं माना तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।

प्रदेश स्तर पर इन नेताओं ने दी गिरफ्तारी

बृजमोहन अंग्रवाल,रायपुर शहर से
श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर शहर से
सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण से
धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से
अमर अग्रवाल, बिलासपुर से
नारायण चंदेल, जांजगीर से
विजय बघेल, भिलाई से
सरोज पाण्डेय, दुर्ग से
विष्णुदेव साय, जशपुर से
कमलभान सिंह, सरगुजा से
विक्रम उसेंडी, कांकेर से
लता उसेंडी, कोंडागांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *