अस्कलेपीउस वैलनेस फाउंडेशन ने धमतरी और नगरी में भी जरूरत मंदो को दिया –

मनीष सेन

कहते है “मानव सेवा ही नारायण सेवा” है।जो लोग बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदो की सेवा या सहायता करते है वही सच्चा समाज सेवक है।अस्कलेपीउस वैलनेस फाउंडेशन भी एक ऐसा ही संस्था जो देशभर में हॉस्पिटल के सामने जरूरतमदों और भूखों को भोजन देता है । इस फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ के भी बहुत से शहर में प्रतिदिन भूखे लोगो को खाना दिया जा रहा है ।आज धमतरी के सरकारी अस्पताल एवं नगरी में भी लगभग 500 लोगो को खाना दिया गया ।हमारे अस्क्लेपिउस वैलनेस के फाइटरों द्वारा यह सराहनीय काम को किया गया जिसमें रोहित साहू ,खिलेंद्र साहू ,अनूप साहू ,डामेंद्र सिन्हा गौतम सोंबेर ,राजू साहू , डोमेश साहू धमतरी सरकारी अस्पताल में एवम आत्मा यादव ,सुन्दर नेताम, तिलक ध्रुव ,शिव कुमार ,लकेश गंगेश भानेन्द्र निषाद ने नगरी सरकारी अस्पताल के जरूरतमंद भूखे लोगों को खाना देने में अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान किया। इस पुनित काम के लिए आत्मा राम यादव जी ने योगदान देने वाले सभी साथियों एवं
इस संस्था एम डी सर मि संजीव कुमार जी को धन्यवाद किया और बताया कि अस्कलेपीउस वैलनेस फाउंडेशन द्वारा भारत के 10 राज्य के 50 से ज्यादा शहर में रोज 5000 से ज्यादा लोगो को खाना दिया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के रायपुर धमतरी अभनपुर , भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर के जैसे शहर भी शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *