पश्चिम बंगाल 17 मई 2021-नारदा केश मामले में आज सी बी आई ने टी एम सी के दो मंत्रियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है।सीबीआई द्वारा अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़कीं सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं। ममता बनर्जी ने इस गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई के अधिकारियों से कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लीजिए।
क्या है नारदा घोटाला मामला
नारदा घोटाला, करीब 05 साल पुराना है. इस स्कैम का साया 05 साल पहले भी बंगाल के विधानसभा चुनावों पर पड़ा था. बीच में ये दबा हुआ था, पर सीबीआई इस पर सक्रिय हो गई है.बंगाल में साल 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग टेप सार्वजनिक हुए थे. इन स्टिंग्स में टीएमसी के मंत्री, सांसद और विधायक की तरह दिखने वाले व्यक्तियों को कंपनी के प्रतिनिधियों से रुपये लेते दिखाया गया था. स्टिंग ऑपरेशन कथित तौर पर नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था.
मार्च 2016 में बंगाल में पिछले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले नारद न्यूज़ के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो जारी कर बंगाल की राजनीति में हलचल मचाई थी. इस वीडियो में वे एक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर तृणमूल कांग्रेस के सात सांसदों, तीन मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी को काम कराने के एवज़ में मोटी रकम देते नज़र आ रहे थे.
वैसे ममता सरकार ने वीडियो को फ़र्ज़ी और पूरे मामले को साज़िश करार देते हुए मैथ्यू के ख़िलाफ़ भी आपराधिक मामला दर्ज कर उनको पूछताछ के लिए समन भेजा था. बाद में कोलकाता हाईकोर्ट से मैथ्यू को राहत मिली. फोरेंसिक जांच में वीडियो को सही पाया गया था.
टी एम सी कार्यकर्ताओ ने किया सी बी आई दफ्तर के सामने हंगामा
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सी बी आई दफ्तर में आने के बाद ही टी एम सी के कार्यकर्ताओ की भीड़ सी बी आई दफ्तर के सामने जमा हो गई।,जमकर हंगामा मचाया यहाँ तक कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झूमाझटकी भी हुई है।बैरीगेट्स तोड़ अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।अभी भी कार्यकर्ता हजारों की संख्या मौजूद है।
